चंबा, 16 जनवरी
भलेई माता मंदिर जीरो प्वाइंट के समीप एक निजी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। हादसा रविवार को हुआ। घायल गुलाब पुत्र सुल्तान को चंबा मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार चार लोग भलेई मंदिर से रवाना हुए थे। इसी दौरान भलेई जीरो प्वाइंट के समीप गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सुंडला भलेई मार्ग पर पहुंच गई। बताया जा रहा है यह चारो जम्मू कश्मीर के रहने वाले है। पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है।
फ़िलहाल मृतकों की शिनाख्त नही हुई है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है। हादसा कैसे और किन करोणों से हुआ इसकी जाँच की जा रही है।