नालागढ़
बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। आज की युवा पीढ़ी चिट्टा, अफीम, भुक्की जैसे नशे की गिरफ्त में आ चुकी है। आए दिन नशे के मामलों में नवयुवक पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में नालागढ़ के नंगल पैट्रोल पंप के पास जिला पुलिस कि एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक (HP 12J-2611) सवार एक युवक को 6.71 ग्राम चिट्टा के साथ दबोचा है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी के रूप में हुई है। आरोपी युवक पंजाब के जिला लुधियाना की तहसली समराला के गांव बहलौलपुर का रहने वाला है और उसकी उम्र 21 वर्ष है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। एएसपी नरेन्द्र कुमार ने मामले की पुष्टि की है।